‘फर्जी क्लिनिकों पर शीघ्र हो कार्रवाई’
औरंगाबाद (कोर्ट) : सदर अस्पताल में व्याप्त कु व्यवस्था को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेसियों ने आमरण अनशन शुरू किया. सदर अस्पताल परिसर में आमरण अनशन के माध्यम से युवा कांग्रेसियों ने सभी समस्याओं को दूर करने की मांग की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी ने कहा कि शहर में […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : सदर अस्पताल में व्याप्त कु व्यवस्था को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेसियों ने आमरण अनशन शुरू किया. सदर अस्पताल परिसर में आमरण अनशन के माध्यम से युवा कांग्रेसियों ने सभी समस्याओं को दूर करने की मांग की.
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी ने कहा कि शहर में फर्जी क्लिनिक खुलेआम चल रहे हैं. यहां मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है. अस्पताल परिसर में आइसीयू भवन का उद्घाटन काफी पहले हुआ, लेकिन अब तक सेवा शुरू नहीं हुई.
इसका भवन जजर्र हो चुका है. इस भवन का उपयोग भंडार गृह के रूप में किया जा रहा है, जबकि आइसीयू के सामान की खरीदारी के नाम पर लाखों रुपये की बंदरबांट अधिकारियों ने कर कर ली. युवा कांग्रेसियों ने कहा कि यदि सही तरीके से इसकी जांच की जाये तो पूरा मामला सबके सामने आ जायेगा.
इसी तरह फर्जी क्लिनिकों के संचालकों द्वारा अपनी क्लिनिक चलाने के लिए प्रत्येक महीने मोटी रकम दी जाती है. इनके संरक्षण में फर्जी क्लिनिकों का संचालन होता है. पूछे जाने पर सीएस सिर्फ यही कहते हैं कि कार्रवाई होगी पर होती नहीं है. युवा कांग्रेसियों ने इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को इस अनशन कार्यक्रम के माध्यम से उठाया व अविलंब कार्रवाई की मांग की.
इनकी मांगों में 20 दिनों के अंदर आइसीयू सुविधा बहाल करने, बच्चों का यूनिक केयर चालू करने, फर्जी क्लिनिकों पर कार्रवाई करने, रात में इमरजेंसी सेवा में दो डॉक्टरों की तैनाती, 24 घंटे ओपीडी में महिला डॉक्टरों की ड्यूटी, हड्डी डॉक्टर को 24 घंटे ड्यूटी, अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई करने, प्रसव वार्ड में ए ग्रेड नर्स की ड्यूटी, भरती मरीजों को नियमानुसार भोजन की व्यवस्था कराने, दलाली पर रोक लगाने सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं.
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता रामविलास सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह, आनंद शंकर, व्यास राम, अनवर जाफरी, जफर खान, जुनैद आलम, कलीमुदीन, फरीद आलम, बशीर अख्तर, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, रोहित दुबे, मोहम्मद इरशाद, शाकिब खलील सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.