पुलिस गिरफ्त से फरार हुईं दो महिला शराब कारोबारी
औरंगाबाद (नगर) : एक तरफ शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम अभियान चलाकर धर-पकड़ करने में जुटी है, दूसरी तरफ इस विभाग के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से पकड़े गये आरोपित भाग रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की रात को. उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-झारखंड सीमा पर अभियान चलाकर सासाराम जिले के […]
औरंगाबाद (नगर) : एक तरफ शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम अभियान चलाकर धर-पकड़ करने में जुटी है, दूसरी तरफ इस विभाग के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से पकड़े गये आरोपित भाग रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की रात को. उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-झारखंड सीमा पर अभियान चलाकर सासाराम जिले के दयालपुर गांव की सुकुंती देवी व मुनेश्वरी देवी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था.
इसके बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को अपने हाजत में न रखकर महिला सिपाही के आवास पर भेज दिया, जहां से दोनों महिला शौच के बहाने फरार हो गयीं. जैसे ही इसकी सूचना उत्पाद विभाग के अधीक्षक को मिला, वैसे ही दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि, गुरुवार की देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इधर, उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के पास महिला हाजत नहीं है. इसके कारण गिरफ्तार किये गये दोनों महिलाओं को महिला सिपाही जयमुरत देवी के आवास पर गांधी नगर में भेजा गया था. लेकिन, दोनों महिलाएं भागने में सफल रहीं. इसके पीछे कारण क्या है, विभाग इसकी जांच कर रहा है.
साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया है. इधर, दोनों महिलाओं के फरार हो जाने व ऑटो चालक सत्य नारायण मेहता को जेल भेजे जाने के खिलाफ ऑटो चालक के परिजनों ने ओरा के निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार के नेतृत्व में रमेश चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. निवर्तमान मुखिया का कहना था कि महिलाएं भागी नहीं हैं, बल्कि भगायी गयी हैं.