जय श्रीराम के साथ निकली शोभायात्रा

देव/अंबा : रामनवमी के मौके पर पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न मंदिरों में ईश्वर के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देव सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर अहले सुबह से ही कतार लग गयी थी. हजारों लोगों ने भगवान का दर्शन किया. देव में रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:48 AM
देव/अंबा : रामनवमी के मौके पर पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न मंदिरों में ईश्वर के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देव सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर अहले सुबह से ही कतार लग गयी थी. हजारों लोगों ने भगवान का दर्शन किया.
देव में रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया. महावीर अखाड़ा समिति के बैनर तले जुलूस में रामभक्तों की हुजूम उमड़ पड़ी. भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की झांकी निकाली गयी.
जुलूस में शामिल हजारों लोग पारंपरिक हथियारों के साथ भगवान श्री राम का नाम ले रहे थे. महावीर अखाड़ा समिति के सचिव धीरज पांडेय व कोषाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से देव बाजार सहित पूरे इलाके का भ्रमण किया. जुलूस में दीपक सिंह, तरुण कुमार, चुनमुन चौरसिया, लवलेश यादव, रविकांत, मुन्ना तिवारी व संजय बाबा भी मौजूद थे.
इधर, अंबा में मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा रामनवमी की जुलूस निकाला गया. इसमें इलाहाबाद के कलाकार विभिन्न देवी-देवताओं के रूपों में दिखे. युवाओं ने बाइक जुलूस भी निकाला. जुलूस के दौरान बाजार पूरी तरह बंद रहा. व्यवसायी भी जुलूस में शामिल हुए. जुलूस अंबा के सभी प्रमुख मार्गों से होकर निकला. जुलूस में महेश शर्मा, चंदन शर्मा, संजय कुमार, मुन्ना सिंह व राहुल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version