मलहारा पंचायत में होगा परिवर्तन : धनंजय
देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा प्रखंड की मलहारा पंचायत प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, फिर भी यहां के लोग विकास से वंचित हैं. इस पंचायत के लोग पूर्व में चुने गये जनप्रतिनिधयों से खासे नाराज दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम जात-पांत की भावना में बह कर अपना वोट दे देते हैं, लेकिन […]
देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा प्रखंड की मलहारा पंचायत प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, फिर भी यहां के लोग विकास से वंचित हैं. इस पंचायत के लोग पूर्व में चुने गये जनप्रतिनिधयों से खासे नाराज दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम जात-पांत की भावना में बह कर अपना वोट दे देते हैं, लेकिन इस बार हम विकास करनेवाले प्रत्याशी को अपना मुखिया चुनेंगे. मलहारा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार लोगों के बीच सबसे पसंदीदा युवा चेहरा है. धनंजय ने पंचायत के जखौरा व जखौराबिगहा सहित कई गांवों का दौरा कर अपने लिए वोट मांगा.
जखौरा गांव के भगवान राम, अशरफ खां, महेश राम, गणेश राम, धनंजय यादव, बलदेव प्रसाद व केदार चौधरी आदि ने बताया कि अब तक जितने भी मुखिया हुए, किसी ने भी इस पंचायत के विकास पर ध्यान नहीं दिया. लोगों को जात-पांत में बांट कर ठगने का काम किया. धनंजय कुमार स्पष्ट बोलने वाले विकास पसंदीदा उम्मीदवार है. हमलोग इस बार इन्हें ही अपना मत देकर जितायेंगे. इधर, धनंजय ने कहा कि इस बार मलहारा पंचायत के लोग परिवर्तन चाहते हैं. मुझे सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है.