एनएच-98 पर ऑटो पलटने से बच्ची की मौत, मां गंभीर

दाउदनगर (अनुमंडल) : एनएच-98 पर शमशेरनगर पेट्रोल पंप के समीप आॅटो पलटने से पांच वर्षीया वंदना कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां प्रतिमा देवी घायल हो गयी. मृत बच्ची अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनुज यादव की पुत्री बतायी जाती है. उस रास्ते से गुजर रहे पूर्व प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:41 AM
दाउदनगर (अनुमंडल) : एनएच-98 पर शमशेरनगर पेट्रोल पंप के समीप आॅटो पलटने से पांच वर्षीया वंदना कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां प्रतिमा देवी घायल हो गयी. मृत बच्ची अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनुज यादव की पुत्री बतायी जाती है. उस रास्ते से गुजर रहे पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह ने बच्ची व उसकी मां को मौलबाग स्थित डाॅ महेंद्र शर्मा के क्लिनिक पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बारे में बताया गया कि वंदना का इलाज कराने के लिए उसकी मां उसे लेकर गया शहर गयी थी. गया से वापस लौट कर मां-बेटी ऑटो पर सवार होकर भगवानपुर जा रही थी. रामस्ते में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस हादसे में वंदना की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां घायल हो गयी. बच्ची के पिता अनुज यादव दिल्ली में नौकरी करते हैं. घटना की सूचना उन्हें दी गयी है. इधर, सूचना पर दाउदनगर थाने के एसआइ एसके यादव व बीएस मोची ने घटनास्थल का जायजा लिया और आॅटो को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version