पंचायत चुनाव में हो सकता है बूथ कब्जा
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को डीएम कंवल तनुज के निर्देश पर डीडीसी संजीव कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में ओबरा से पहुंचे मुरलीधर प्रसाद ने शिकायत की कि ओबरा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका शकुंती कुंवर वर्ष 2006 से ही केंद्र में नहीं आ […]
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को डीएम कंवल तनुज के निर्देश पर डीडीसी संजीव कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में ओबरा से पहुंचे मुरलीधर प्रसाद ने शिकायत की कि ओबरा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका शकुंती कुंवर वर्ष 2006 से ही केंद्र में नहीं आ रही हैं और घर बैठे मानदेय उठा रही हैं. कई बार विभागीय अधिकारियों की शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीडीसी ने डीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
रफीगंज प्रखंड के बघौरा से पहुंचे विजय राम ने शिकायत की कि बूथ संख्या 319, 320, 321, 322 व 326 पर पंचायत चुनाव के मतदान के दिन दंबगों द्वारा कब्जा किया जा सकता है.
डीडीसी ने एसडीओ को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया. गोठानी से पहुंचे प्रभात कुमार ने कहा कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. कुशी गांव से पहुंचे मुनारिक प्रजापत ने कहा कि उनकी जमीन पर दूसरे व्यक्ति द्वारा घर बनाया जा रहा है. विसैनी से पहुंचे महेंद्र सिंह ने शिकायत की कि सर्वांगीण विकास समिति नामक एनजीओ के नाम पर एक व्यक्ति ने झांसा देकर सात हजार रुपये की ठगी कर ली है. साथ ही उक्त व्यक्ति ने स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया है.
फेसर पंचायत के महादलित लोगों ने शिकायत की कि दबंगों द्वारा वोट नहीं देने दिया जाता है. ओबरा प्रखंड के गोड़तारा से पहुंचे अर्जुन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान बूथ संख्या 76, 77, 82, 84, 85 व बारुण प्रखंड के जगदीशपुर से पहुंचे इंद्रदेव राम ने शिकायत की कि बूथ संख्या 70,71 पर कुछ लोग कब्जा कर सकते हैं. डीडीसी ने एसडीओ व एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.