आरा मशीन में आग लगने से लाखों की लकड़ियां जली

औरंगाबाद (कार्यालय) : शहर स्थित एक आरा मशीन में आग लगने से लाखों रुपये की कीमती लकड़ियां जलने की बातें सामने आ रही हैं. यह घटना गुरुवार की रात शंभु फर्नीचर वर्क्स की है. करीब रात 12 बजे कुछ लोगों ने आरा मशीन से आग की लपटें निकलते हुए देखा. इसके बाद घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 9:13 AM
औरंगाबाद (कार्यालय) : शहर स्थित एक आरा मशीन में आग लगने से लाखों रुपये की कीमती लकड़ियां जलने की बातें सामने आ रही हैं. यह घटना गुरुवार की रात शंभु फर्नीचर वर्क्स की है.
करीब रात 12 बजे कुछ लोगों ने आरा मशीन से आग की लपटें निकलते हुए देखा. इसके बाद घटना की सूचना आरा मशीन के मालिक शंभु शर्मा को दी. कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचने पर आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गये. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों का कहना है कि दमकल अगर समय पर नहीं आता, तो यह आग पूरे मुहल्ले में फैल जाती, जिसे बुझाना आसान नहीं होता.
मिल मालिक शंभु शर्मा ने बताया कि जो भी लकड़ियां आग में जली हैं, वे सखुआ व शीशम की थी. आग लगने की घटना का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.मील मालिक ने भी किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version