युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान 27 अप्रैल से

औरंगाबाद (सदर) : औरंगाबाद व काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 27 अप्रैल से युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा. युवा कांग्रेस के मिडिया प्रभारी शाहनवाज रहमान ने बताया कि शुक्रवार को सदस्यता अभियान के फाॅर्म का प्रदर्शन भी किया गया. शाहनवाज ने बताया कि यह सदस्यता अभियान 31 मई तक चलेगा. बूथस्तर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 9:13 AM
औरंगाबाद (सदर) : औरंगाबाद व काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 27 अप्रैल से युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा. युवा कांग्रेस के मिडिया प्रभारी शाहनवाज रहमान ने बताया कि शुक्रवार को सदस्यता अभियान के फाॅर्म का प्रदर्शन भी किया गया. शाहनवाज ने बताया कि यह सदस्यता अभियान 31 मई तक चलेगा. बूथस्तर से युवा कांग्रेस कमिटी का गठन किया जायेगा.
सदस्यता अभियान के दौरान बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व तीन महासचिव चुने जायेंगे. एक बूथ पर 20 सदस्य बनाये जायेंगे व बूथ स्तर पर पांच कमेटी का गठन किया जायेगा. मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार युवा कांग्रेस के सदस्य बनाये जायेंगे.
इसके लिए एक सप्ताह के अंदर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध करा दिये जायेंगे. सदस्यता ग्रहण करने वाले 18 से 35 वर्ष के लोगों को पहचान पत्र भी दिया जायेगा. इस मौके पर राहुल कुमार, विकास पटेल, विक्रांत कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार व आशीष कुमार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version