…नहीं तो खानी पड़ेगी पुलिस की गोली
औरंगाबाद (कार्यालय) : पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र पर गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवाले या बूथ लूटने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर यह है कि उन्हें अब पुलिस की गोली का निशाना बनना पड़ सकता है. मंगलवार की शाम पुलिस लाइन में मतदान में लगे सुरक्षा बलों को डीएम कंवल तनुज […]
औरंगाबाद (कार्यालय) : पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र पर गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवाले या बूथ लूटने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर यह है कि उन्हें अब पुलिस की गोली का निशाना बनना पड़ सकता है.
मंगलवार की शाम पुलिस लाइन में मतदान में लगे सुरक्षा बलों को डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने संयुक्त रूप से टिप्स दिये हैं कि मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों को गोली मार दें. डीएम व एसपी के इस आदेश के बाद मतदान में लगे वाले सुरक्षाबलों का हौसला काफी बुलंद है. सुरक्षा बलों के हौसले को देख कर यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि अब पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को पुलिस मुंहतोड़ जवाब देगी. पुलिस के जवानों ने प्रशासन को आश्वस्त कराया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर अब गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलेगी.
गड़बड़ी करनेवालों के लिए जेल में होगी जगह : एसपी
एसपी बाबू राम ने कहा है कि पंचायत चुनाव में किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी व्यक्ति यदि गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. चाहे वह व्यक्ति कितने भी पहुंच वाले व बाहुबली क्यों न हो. यही नहीं, उस पर जो प्राथमिकी दर्ज की जायेंगी, उसमें ऐसी धाराएं लगायी जायेंगी कि जेल से निकल मुश्किल होगा. एसपी ने यह भी कहा कि शेखपुरा में बूथ लूटने के दौरान जो जांच में पाया गया है, उसमें उस बूथ पर तैनात दंडाधिकारी, बिहार पुलिस के दो जवान, होमगार्ड के दो जवान व दारोगा की लापरवाही उजागर हुई है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. कोई भी व्यक्ति चाहे किसी का क्यों न अंगरक्षक हो, मतदान केंद्र पर कोई भी हथियार लेकर नहीं जायेंगे. यदि कोई जबरन जाता भी है, तो उस पर कार्रवाई होगी.
घर से निकाल लायेंगे बूथ लूटेरों को : डीएम
डीएम कंवल तनुज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शेखपुरा की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. बूथ लूटने की बात तो दूर रही, अगर किसी ने गड़बड़ी करने की भी कोशिश की तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. चाहे वह मतदान केंद्र पर पकड़ा जाये या फिर घर से. प्रशासन उसे ढूंढ़ निकालेगा.
डीएम ने यह भी कहा कि हम चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिकायत सुनना नहीं चाहते है. चार वरदी वाले 20 व्यक्ति पर भारी पड़ते हैं. जिस दिन वरदी पहने होंगे, उस दिन गर्व महसूस जरूर किये होंगे. लेकिन, आप लोगों के सामने से कोई बूथ लूट कर चला जाये, वह शर्म की बात है. घर में जिस तरह तिजोरी की रखवाली करते हैं, उसी तरह चुनाव में भी मतदान केंद्र पर मतपत्र व मतपेटी की रखवाली करें.