बिजली के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन

हसपुरा : अमझर शरीफ पंचायत के काजी बिगहा के लोगों ने मंगलवार को विद्युत विभाग व ठेकेदार धीरज शर्मा उर्फ छोटू के खिलाफ आंगनबाड़ी के समीप रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं व स्कूली बच्चे भी शामिल थे. प्रदर्शन कर रहे निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक अखिलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजु कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:17 AM
हसपुरा : अमझर शरीफ पंचायत के काजी बिगहा के लोगों ने मंगलवार को विद्युत विभाग व ठेकेदार धीरज शर्मा उर्फ छोटू के खिलाफ आंगनबाड़ी के समीप रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं व स्कूली बच्चे भी शामिल थे.
प्रदर्शन कर रहे निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक अखिलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजु कुमार, विंदेश्वर यादव, उदय यादव ,कमेंद्र कुमार, संतोष कुमार, रघुनंदन यादव, किरण कुमारी, कुसुम देवी, संगीता देवी, सेवानिवृत्त सैनिक चंद्रदेव सिंह यादव, फुलेंद्र पंडित व उपेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए पोल गाड़े गये हैं. लेकिन, अब तक तार व ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाये गये हैं. लोगों ने बिजली आपूर्ति कराने की मांग स्थानीय विधायक मनोज शर्मा व पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार से कई बार कर चुके हैं. लेकिन, अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है.
बिजली के लिए जेइ से भी कई बार कहा गया. लेकिन, उन्होंने ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. छात्रा सोनी कुमारी, श्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, छात्र सुमन कुमार, सौरभ कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सिकंदर कुमार व अजय कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. परीक्षा की तैयारी लालटेन की रोशनी में करनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version