व्यवसायी की हत्या करने आये पांच सुपारी किलर गिरफ्तार
गया के डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता के अपहरण में शामिल एक अपहर्ता के निर्देश पर हत्या की रची गयी थी साजिशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : […]
गया के डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता के अपहरण में शामिल एक अपहर्ता के निर्देश पर हत्या की रची गयी थी साजिश
अपराधियों के पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, देशी शराब के 20 पाउच, पांच मोबाइल फोन व एक कार बरामद
औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी प्रकाश स्वर्णकार की हत्या करने आये पांच सुपारी किलरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, देशी शराब के 20 पाउच, पांच मोबाइल फोन व एक कार बरामद किया गया है. एसपी बाबूराम ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पांच कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देनेवाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और टीम ने रफीगंज बाजार के महाराजगंज मोड़ के समीप टेंपो स्टैंड के पास से सभी को धर दबोचा. हालांकि, पुलिस को देख कर अपराधियों ने उजले रंग की कार से भागने का प्रयास भी किया था.
पकड़े गये अपराधियों में असलम खां उर्फ राजा (शमशाबाद-इमामगंज), सुनील राम (मुंशीबिगहा-मुफस्सिल), अजय कुमार सिंह (देवकली-ओबरा), ललन ठाकुर (जरमाखाप- मुफस्सिल) व राहुल कुमार (न्यू एरिया) हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों ने गया के डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता के अपहरण में शामिल अमित सिंह (निवासी-टिकरी, रफीगंज), जो गया के शेरघाटी जेल में बंद है, उसी के निर्देश पर रफीगंज के जेवर व्यवसायी प्रकाश स्वर्णकार की हत्या करने की योजना बनायी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सुमित कुमार आदि शामिल थे.