युवती के अपहरण के मामले में महिला सहित पांच गिरफ्तार

सभी आरोपित भेजे गये जेल औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर से दो दिन पहले अपहृत युवती के मामले में पुलिसकर्मियों ने पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने गया व झारखंड के डाल्टेनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 8:19 AM
सभी आरोपित भेजे गये जेल
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर से दो दिन पहले अपहृत युवती के मामले में पुलिसकर्मियों ने पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने गया व झारखंड के डाल्टेनगंज से की है.
जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को क्लब रोड से अपहृत युवती के चाचा ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. अंबा थाना क्षेत्र के सतबहिनी मंदिर के पास रहने वाले अनिल कुमार पर अपनी भतीजी का अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने इस मामले का खुलासे के लिए एक टीम गठित की व मोबाइल लोकेशन के आधार पर गया व पलामू जिले से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिले के चैनपुर थाने के शाहपुर गांव के नीतिन कुमार, पड़वा थाने के बटसारा गांव का राहुल कुमार, कंदाखाड़ थाने के हमीदनगर का राकेश कुमार उर्फ बाडू, कंदाखाड़ की ही सबीता देवी व गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सुजी निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश विश्वकर्मा शामिल हैं.
नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इधर, पता चला है कि अपहृत युवती के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला प्रेम-प्रसंग का भी आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version