वोट देने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल
चेनारी : प्रखंड के देहरिया पंचायत के बूथ संख्या 43 पर दोपहर बाद मतदान करने से रोकने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें 4 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है. हालांकि, किसी पक्ष द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज कराने […]
चेनारी : प्रखंड के देहरिया पंचायत के बूथ संख्या 43 पर दोपहर बाद मतदान करने से रोकने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें 4 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है. हालांकि, किसी पक्ष द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज कराने की कोई सूचना नहीं है. इस मामले पर चेनारी थाना अध्यक्ष मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. मगर बात नहीं हो सकी.
घायलों मेे वीरेंद्र तिवारी, आलोक मिश्रा, अनिल तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा सभी घायल हो गये. विवाद के बाद गांव में काफी तनाव देखा जा रहा है. सासाराम डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि इस मामले की जांच कर तत्काल उचित करवाई पुलिस द्वारा की जायेगी. दोषियों को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा.