मतदान के लिए महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

दाउदनगर (अनुमंडल) : पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर आधी आबादी (महिला मतदाता) का उत्साह देखते ही बन रहा था. करीब सभी बूथों पर कड़े धूप की परवाह किये बगैर महिला वोट देने के लिए लंबी कतार में लगी रहीं. राजकीय मध्य विद्यालय, सिपहा स्थित बूथ नंबर 106 व 107, प्राथमिक विद्यालय, सिपहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:58 AM
दाउदनगर (अनुमंडल) : पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर आधी आबादी (महिला मतदाता) का उत्साह देखते ही बन रहा था. करीब सभी बूथों पर कड़े धूप की परवाह किये बगैर महिला वोट देने के लिए लंबी कतार में लगी रहीं. राजकीय मध्य विद्यालय, सिपहा स्थित बूथ नंबर 106 व 107, प्राथमिक विद्यालय, सिपहा बूथ नंबर 108, मध्य विद्यालय, चौरम बूथ नंबर 177 व 178, प्राथमिक विद्यालय,
आकोपुर टोला चौरम बूथ नंबर 179, पंचायत भवन, अंछा बूथ नंबर 174, मध्य विद्यालय, अंछा बूथ नंबर 170 व 172, प्राथमिक विद्यालय, तिवारी मुहल्ला बूथ नंबर 156 व 156 क, मध्य विद्यालय, पिलछी बूथ नंबर 115, प्राथमिक विद्यालय, संसा बूथ 186 व 187, उच्च विद्यालय, गोरडीहा बूथ नंबर 76, 77 व 78, प्राथमिक विद्यालय, रूपचंद बिगहा बूथ नंबर 74, मध्य विद्यालय, बाबू अमौना बूथ नंबर 71 व 71 ए, मध्य विद्यालय, जमुआंवा बूथ नंबर 82, 83, 84 व 85, सामुदायिक भवन, महावर बूथ नंबर 102, मध्य विद्यालय, महावर बूथ नंबर 103, मध्य विद्यालय, तरारी बूथ नंबर 166,167 व 169 समेत अन्य मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ महिलाओं की लंबी कतारें देखी गयीं. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दिन के 11 बजे तक तो सिंदुआर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 120 पर कुल 34 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
बताया गया कि इस संख्या में 48 प्रतिशत महिला मतदाताओं की संख्या है. कई बूथों पर यह देखा गया कि महिला मतदाताएं अहले सुबह से ही कतार में खड़ी हो गयी थीं. कई मतदाताओं ने कहा कि हम अपने पंचायत के सर्वांगीण विकास की उम्मीद लेकर मतदान करने आये हैं.
वोटर लिस्ट के कारण हुई परेशानी. दाउदनगर प्रखंड के कई बूथों पर वोटर लिस्ट के कारण मतदाताओं को अच्छी-खासी परेशानी झेलनी पड़ी. वैसे मतदाता काफी परेशान हुए जिनका नाम पहली दफा वोटर लिस्ट में जुटा था. तरार के बूथ नंबर 148 क, शमशेर नगर पंचायत के अकबरपुर स्थित बूथ नंबर 19 व मकमूलपुर स्थित बूथ नंबर 21, सिंदुआर पंचायत के मखरा स्थित बूथ संख्या 126 व मखरा टोला, गोखुल बिगहा स्थित बूथ नंबर 127 पर पुराना वोटर लिस्ट पहुंचने के कारण परेशानी हुई.
पहली दफा नाम जुटने वाले मतदाता लाइन में लगने के बावजूद पहले वोट नहीं दे पाये. चुकी पुराने वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था. तब तक पुराने लिस्ट के सहारे ही वोटिंग चालू रखी गयी. इसकी शिकायत प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में की गयी. इसके बाद बीडीओ सह आरो अशोक प्रसाद ने नयी वोटर लिस्ट पहुंचायी, जिसके बाद नये मतदाता वोट दे सके.
विधायक ने भी डाला वोट
क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने पैतृक गांव भगवान
बिगहा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सिपहां के बूथ नंबर-106 पर वोट डाला. उन्होंने करीब पौने तीन बजे बूथ पर अकेले पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
विधायक ने चुनाव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त बताते हुए कहा कि स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ है.

Next Article

Exit mobile version