बिहार : औरंगाबाद में मुखिया प्रत्याशी के घर पर शराब पीने से 2 की मौत, 6 अन्य बीमार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड में कल संपन्न पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की पूर्व संध्या पर एक मुखिया प्रत्याशी के घर आयोजित पार्टी में संदिग्ध तौर पर शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति बीमार पड़ गये. पुलिस ने ओबरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:10 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड में कल संपन्न पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की पूर्व संध्या पर एक मुखिया प्रत्याशी के घर आयोजित पार्टी में संदिग्ध तौर पर शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति बीमार पड़ गये.

पुलिस ने ओबरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शालिनी देवी के घर से देश-विदेशी शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलें और कुछ अन्य सामग्री बरामद की है. इस पार्टी को आयोजित करने वाले शालिनी के पति विनीत कुमार उर्फ दीपू शौंडिक फरार हैं.

पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि इस मामले में पुलिस शराब एवं नशीली वस्तु के सेवन और भोजन के विषाक्त होने से लोगों की मौत और बीमार होने की जांच कर रही है. मुखिया प्रत्याशी की पार्टी में विषाक्त खान-पान से ओबरा बाजार निवासी विजय डोम और जायसवाल मुहल्ला निवासी शिव प्रसाद सोनी के परिजन पूर्व में उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे.

घटना के 36 घंटे के बाद उजागर होने पर दाउदनगर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार और ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने मृतकों के परिजनों को समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा. मुखिया प्रत्याशी की पार्टी में विषाक्त खान-पान से बीमार लोगों में हजारी राम, उनके पुत्र प्रमोद राम, दुर्गा राम विजय राम, राम प्रसाद राम और राजकुमार गुप्ता शामिल हैं.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर शराब उपभोग करने और कराने पर सजा का प्रावधान होने के कारण इससे बीमार हुए ये लोग शराब पीने की बात स्वीकार करने से आनाकानी कर रहे हैं. ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. एल एस दूबे ने बताया कि चूंकि यह मामला उक्त पार्टी के आयोजन के 36 घंटे के बाद प्रकाश में आया इसलिए सांस की जांच में बीमार लोगों द्वारा शराब का सेवन किये जाने की बात प्रमाणित नहीं हो पायी है पर उनके खून के नमूने को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है तथा मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी.

Next Article

Exit mobile version