10 वाहनों का काफिला, 11 घंटे का सफर

औरंगाबाद (कार्यालय) : डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबूराम ने पंचायत चुनाव में लगातार 11 घंटे तक बूथों का निरीक्षण. दोनों पदाधिकारियों के जज्बे व सहनशीलता की हर तरफ चर्चा हो रही है. शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. 7.30 बजे डीएम का काफिला पड़रावां पंचायत के राजाबिगहा मतदान केंद्र पर पहुंचा. पोलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 9:03 AM
औरंगाबाद (कार्यालय) : डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबूराम ने पंचायत चुनाव में लगातार 11 घंटे तक बूथों का निरीक्षण. दोनों पदाधिकारियों के जज्बे व सहनशीलता की हर तरफ चर्चा हो रही है. शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. 7.30 बजे डीएम का काफिला पड़रावां पंचायत के राजाबिगहा मतदान केंद्र पर पहुंचा. पोलिंग पार्टी से लेकर मतदाता तक चौंक गये. यहां के बाद डीएम व एसपी का काफीला सुबह नौ बजे तक जोकहरी, पटनवा, जगदीशपुर, खैरा-खैरी, रायपुरा व भरथौली शरीफ का सफर तय कर लिया था. गरम पछुआ हवा की रफ्तार के साथ ही इनके वाहनों की भी रफ्तार तेज हो रही थी. दोपहर तक डीएम-एसपी करीब 50 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुके थे.
दोपहर बाद डीएम अति संवेदनशील इलाकों में पहुंचे और शाम छह बजे तक निरीक्षण करते रहे. इस काफिले में 20 मोटरसाइकिल पर सीआरपीएफ के जवान भी थे. डीएम-एसपी का काफिला जिधर से गुजरता, उधर हड़कंप मच जाती थी. जम्होर मतदान केंद्र पर कुछ लोग यह बात करते हुए सुने गये कि दोनों लोग गरदा मचा के रख देलथी. केकर हिम्मत हइ कि गड़बड़ सड़बड़ करतइ.
इधर, कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व के लोकसभा, विधानसभा या फिर पंचायत चुनाव, किसी भी चुनाव में सुबह से शाम तक लगातार डीएम-एसपी को निरीक्षण करते नहीं देखा गया. पहले जिस मतदान केद्र से शिकायत मिलती थी, तो डीएम एसपी वहां पहुंचे थे, बाकि समय कंट्रोल रूप में बैठे-बैठे ही दिशा-निर्देश देते थे.
लेकिन इस बार तो इन दोनों पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का पूरे दिन निरीक्षण कर एक मिसाल कायम कर दी. शायद इसी का परिणाम है कि चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version