सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
औरंगाबाद (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. देव मोड़ के समीप बाइक व एक अज्ञात वाहन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतक की पहचान मदनपुर […]
औरंगाबाद (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. देव मोड़ के समीप बाइक व एक अज्ञात वाहन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआइन गांव के रामरेखा पाल के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार, रामरेखा पाल औरंगाबाद से बाजार कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही देव मोड़ के समीप पहुंचे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो ही गयी़ मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो सहुद अख्तर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क के किनारे पड़े शव को कब्जे में ले कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेजा. इसके बाद मृतक के शरीर को परिजनों को सौंप दिया़ इधर, मौत के बाद महुआइन गांव में मातम पसर गया है़ वहीं, परिजनों की हालत रोते-रोते काफी बेहाल है़