अगलगी में जली पांच लाख की संपत्ति
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के नरारी थाना क्षेत्र के ओड़िया गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी है. मुन्ना सिंह के घर पांच लाख रुपये से अधिक के समान जल गये. घटना मंगलवार की शाम की है. पीड़ित परिवार के रिंकू सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चला सका. लेकिन, इस […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के नरारी थाना क्षेत्र के ओड़िया गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी है. मुन्ना सिंह के घर पांच लाख रुपये से अधिक के समान जल गये. घटना मंगलवार की शाम की है. पीड़ित परिवार के रिंकू सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चला सका.
लेकिन, इस घटना में घर में रखे सारे समान जल कर राख हो गये. इधर, पता चला है कि घर से आग की लपटे निकलते हुए देख ग्रामीण तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गये. स्थानीय थाने को सूचना दी गयी. कुछ ही देर बाद दमकल की एक गाड़ी पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पायी. घटना की सूचना अंचल अधिकारी को भी दी गयी है.
रफीगंज में जले तीन घर, लाखों का नुकसान रफीगंज. प्रखंड के भेटनिया पंचायत के भताड़ी गांव में मंगलवार की शाम भीषण अगलगी की घटना घटी. इस घटना में राजदेव यादव सहित तीन लोगों के घर आग की चपेट में आ गये. घर में रखे सारे समान जल कर नष्ट हो गये. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गयी है.