नहर से अवैध आउटलेट हटाने के लिए डीएम से मिले किसान

औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को उत्तर कोयल नहर संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह व गुप्तेश्वर सिंह ने डीएम से कहा कि उत्तर कोयल नहर में अवैध आउटलेट लग जाने के कारण किसानों के खेतों में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:05 AM
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को उत्तर कोयल नहर संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह व गुप्तेश्वर सिंह ने डीएम से कहा कि उत्तर कोयल नहर में अवैध आउटलेट लग जाने के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है.
कई बार इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गयी, परंतु कोई पहल नहीं की गयी. इसी का परिणाम है कि उत्तर कोयल नहर के 107 आरडी बाघी गांव के पास सीआर गेट के निकट अवैध आउटलेट बना दिया गया है.
इस कारण नहर का पानी नीचे के गांवों के खेतों तक पहुंचने में परेशानी होती है. बरसात का मौसम आनेवाला है, इसी को देखते हुए अभी से ही कार्रवाई की जाये. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुये सदर एसडीओ व एसडीपीओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version