शेखपुरा बूथ पर गड़बड़ी मामले में जेइ पर होगी कार्रवाई

देव के बीडीओ को डीएम ने दिये कड़े निर्देश औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान गोह प्रखंड के शेखपुरा बूथ संख्या 179,180,181 पर हुई गड़बड़ी के मामले में डीएम ने पीसीसीसीपी सह स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्यरत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंता (जेइ) धनंजय कुमार के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:08 AM
देव के बीडीओ को डीएम ने दिये कड़े निर्देश
औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान गोह प्रखंड के शेखपुरा बूथ संख्या 179,180,181 पर हुई गड़बड़ी के मामले में डीएम ने पीसीसीसीपी सह स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्यरत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंता (जेइ) धनंजय कुमार के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इस बारे में डीएम कंवल तनुज ने बताया कि गत 24 अप्रैल को मतदान के दौरान गोह प्रखंड की देवहरा पंचायत के बूथ संख्या 179, 180 पर मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के तथाकथित 40-45 समर्थकों द्वारा बूथ कैप्चरिंग किये जाने के बावजूद इनके द्वारा सुरक्षा हेतु कोई उपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी थी.
इसके बाद उक्त बूथ पीसीसीसीपी सह स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्यरत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन उनके द्वारा दिये गये जवाब में विरोधाभास नजर आया, जो स्वीकारयोग्य नहीं है. इसे देखते हुए जेइ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही अलग से कार्रवाई करने के लिए लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया है. इसके अलावा इस पंचायत के सबजोनल दंडाधिकारी रहे देव बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर को कड़ी चेतावनी दी गयी है. डीएम ने कहा कि बीडीओ से भी स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन उनके जवाब की समीक्षा के बाद प्रथमदृष्टया लापरवाही का पता चला. उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version