21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में पायें 70% लक्ष्य

24 मई से शुरू होनेवाले पोलियो उन्मूलन अभियान पर भी हुई चर्चा औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पल्स पोलियो अभियान व स्वास्थ्य विभाग की बैठक डीएम कंवल तनुज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 29 मई से जिले में शुरू हो […]

24 मई से शुरू होनेवाले पोलियो उन्मूलन अभियान पर भी हुई चर्चा
औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पल्स पोलियो अभियान व स्वास्थ्य विभाग की बैठक डीएम कंवल तनुज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 29 मई से जिले में शुरू हो रहे पोलियो उन्मूलन अभियान पर चर्चा की.
बैठक में डीडीसी ने कहा कि पिछले पोलियो उन्मूलन अभियान में दाउदनगर, कुटुंबा व सदर प्रखंड में कामकाज ठीक नहीं था. कोई भी टीम समय पर नहीं निकली थी. इसलिए इस बार विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लोग दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सदर प्रखंड पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश डीडीसी ने सिविल सर्जन को दिया. डीडीसी ने कहा कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव काफी कम हो रहा है.
इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे स्वयं अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व हेल्थ मैनेजरों के साथ सप्ताह में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण रात में करें. उस दौरान जो लोग गायब पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. हर हाल में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होना चाहिए.
जिन महिलाओं का प्रसव हो रहा है, उन्हें बंध्याकरण व कॉपर-टी लगाने के बारे में ममता व एएनएम को प्रशिक्षण दें. साथ ही साथ नवजात शिशु को देखभाल करने के लिए आशा के ऊपर जिम्मेवारी सौंपे. जो आशा आदेश के बाद नवजाद शिशु का देखभाल नहीं करते हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीपीओ राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, एसीएमओ डाॅ बबन कुंवर व डीपीएम कुमार मनोज के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें