बारुण के हाथीखाप में आग का दिखा भयानक रूप, शॉर्ट सर्किट से 80 बीघा में लगे गेहूं फसल राख
दमकल टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले में जैसे-जैसे गर्मी व लू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे अगलगी की घटनाएं भी बढ़ रही है. हर दिन कहीं न कहीं आग का तांडव दिख रहा है. अब तक कई किसान अगलगी में बर्बाद हो चुके है. बारुण प्रखंड के धनगाई पंचायत के हाथीखाप गांव में मंगलवार को आग का भयानक रूप दिखा है. लगभग 80 बीघा खेत में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गये. हालांकि, दमकल टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा नुकसान का आकलन करना मुश्किल होता. गांव के ही अभिषेक पांडेय ने बताया कि बधार के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन तार में हुई शॉर्ट सर्किट की चिंगारी फसल पर गिरी, जिसके बाद आग लग गयी. अनिल पांडेय, अरुण पांडेय, विजय पांडेय, अभिषेक पांडेय, नवल पांडेय, मिथिलेश पांडेय, गया पांडेय, अश्विनी पांडेय, कौशल पांडेय, विष्णुदेव पांडेय, ईश्वरदेव पांडेय, रामदेव पांडेय, अंकुश पांडेय, विभूति पांडेय, पप्पू पांडेय, अंजेश पांडेय आदि किसानों को भारी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां वहां पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. किसानों का कहना था कि उनकी जमा पूंजी के साथ-साथ मेहनत भी आग की भेंट चढ़ गयी. किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. नवीनगर के सत्तर गांव में आग से कई एकड़ गेहूं की फसल राख नवीनगर. माली थाना क्षेत्र के जयहिंद तेंदुआ ग्राम पंचायत के सत्तर गांव के बधार में आग ने तांडव मचाया है. कई एकड़ में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गये. किसान अभय कुमार की दो एकड़, अनिल कुमार सिंह की तीन एकड़, चंदन कुमार सिंह की दो एकड़, उपेंद्र सिंह की दो एकड़, गोविंद सिंह की दो एकड़, मिथिलेश सिंह की एक एकड़, सुरेश सिंह की दो एकड़, राकेश कुमार सिंह की तीन एकड़, रविशंकर कुमार सिंह की दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. वैसे घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी, जिसके बाद दमकल गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. हालांकि, घटना की सूचना थाना व अंचलाधिकारी को दी गयी है. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.