Advertisement
प्रेम प्रसंग में हुई थी ऑटो चालक की हत्या
बेटी के पिता ने कबूला जुर्म 14 मई को धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी थी हत्या औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज में ऑटो चालक मो नसीम की हत्या किसी अपराधियों द्वारा नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग में हुई थी. इस घटना का अंजाम लड़की के पिता मो खुर्शिद आलम ने एक साजिश के तहत […]
बेटी के पिता ने कबूला जुर्म
14 मई को धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी थी हत्या
औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज में ऑटो चालक मो नसीम की हत्या किसी अपराधियों द्वारा नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग में हुई थी. इस घटना का अंजाम लड़की के पिता मो खुर्शिद आलम ने एक साजिश के तहत दिया था सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि 14 मई को रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावां उपरीडीह के समीप ऑटो चालक मो नसीम निवासी चातर थाना रफीगंज की हत्या तेज हथियार से की गयी थी.
साथ ही हत्या को दुर्घटना में तब्दिल करने के लिए ऑटो को नहर में फेंका दिया गया था. हत्या करनेवाला व्यक्ति अपने आप को इस दुर्घटना में निर्दोष बताते हुये जख्मी होने का नाटक भी रचा था और रफीगंज अस्पताल में जाकर भरती हो गया था. लेकिन, इसके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था, जिससे पुलिस को शक हुआ और इसे हिरासत में लिया गया. पुलिस ने हत्या में संलिप्त होने की बात कहते हुए मो खुर्शिद आलम से गंभीरता पूर्वक पूछताछ की तो बताया कि मेरी बेटी के साथ ऑटो चालक मो नसीम का अनैतिक संबंध था.
बार-बार मना करने पर भी नही माना. इसके बाद उसके घरवालों को भी सूचना दी. लेकिन, अपनी हरकत से बाज नही आया, तो मैंने उसे फोन कर रफीगंज स्टेशन पर बुलाया. इसके बाद रफीगंज बाजार से सामान लेकर गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बुधपुर गांव में भगिनी की शादी में शामिल होने के लिए गया था. बुधपुर से लौटने के क्रम में चरकावां उपरीडीह नहर के पास सुनसान जगह को देख कर ऑटो चालक मो नसीम की हत्या पीछे से धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी. साथ ऑटो को नहर में ढकेल दिया, ताकि लोगों को लगे कि यह दुर्घटना है.
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि खुर्शिद आलम को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड का खुलास रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement