19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के रंगकर्मी कोलकाता के रंगमंच पर देंगे प्रस्तुति

औरंगाबाद (सदर) : पूर्वी संस्कृति कला विकास केंद्र कोलकाता द्वारा आयोजित अपूर्व प्रतिभा महोत्सव 2016 में औरंगाबाद के रंगकर्मी भाग लेंगे. महोत्सव से संबंधित जानकारी देते हुए नाट्य भारती ग्रुप सह धर्मवीर फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि संस्था द्वारा ‘अंजाम-ए-गुलिस्ता क्या होगा’ हिंदी नाटक का प्रदर्शन कोलकाता के रंगमंच पर किया […]

औरंगाबाद (सदर) : पूर्वी संस्कृति कला विकास केंद्र कोलकाता द्वारा आयोजित अपूर्व प्रतिभा महोत्सव 2016 में औरंगाबाद के रंगकर्मी भाग लेंगे. महोत्सव से संबंधित जानकारी देते हुए नाट्य भारती ग्रुप सह धर्मवीर फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि संस्था द्वारा ‘अंजाम-ए-गुलिस्ता क्या होगा’ हिंदी नाटक का प्रदर्शन कोलकाता के रंगमंच पर किया जायेगा. अंजाम ए गुलिस्ता भ्रष्ट व्यवस्थाओं को प्रदर्शित करनेवाला एक हिंदी नाटक है.
इसकी प्रस्तुति 18 मई को रवींद्र नाथ टैगोर सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में की जायेगी. उन्होंने बताया कि नाटक में आम आदमी सिस्टम नामक दरख्त पर बैठे निकम्मे उल्लुओं द्वारा कैसे शोषित होता है, दिखाया गया है. लेखक ने देश के सिस्टम को संचालित करने वाले जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारियों, दलालो एवं ब्यूरोक्रेट्स को उल्लुओ की संज्ञा दी है.
अहार श्रृखंला व डर्बिन के विकासवाद सिद्धांत के माध्यम से इस नाटक को व्यंगात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इस नाटक का लेखक व निर्देशन धर्मवीर भारती द्वारा किया गया है.कलाकारों में रणधीर कुमार, सपना कुमारी, रणवीर कुमार, दीपा रानी, रविरंजन कुमार सिंह, रसना वर्मा, पप्पू कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें