एएसआइ की मौत कारण स्पष्ट नहीं

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद पुलिस केंद्र में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक प्रभात कुमार चौधरी की मौत बुधवार की रात में हो गयी. घटना कैसे और किस परिस्थिति में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मौत के कई कारण सामने आ रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मियों का मानना है कि हर्ट अटैक से एएसआइ की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 9:17 AM

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद पुलिस केंद्र में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक प्रभात कुमार चौधरी की मौत बुधवार की रात में हो गयी. घटना कैसे और किस परिस्थिति में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मौत के कई कारण सामने आ रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मियों का मानना है कि हर्ट अटैक से एएसआइ की मौत हुई है. प्रभात बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मसूदनपुर गांव के रहनेवाले थे.

मिली जानकारी के अनुसार, रात 10 बजे के करीब एएसआइ प्रभात कुमार चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. पुलिस केंद्र में ही कार्यरत कुछ आरक्षियों ने उन्हें तड़पते हुए देखा और फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

गुरुवार की सुबह नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन व पुलिस के अन्य पदाधिकारी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. दारोगा शिवशंकर कुमार ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. इस दौरान परिजनों को भी सूचना दी गयी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहू ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन, प्रथम दृष्टया पता चलता है कि उनकी मौत लू लगने के कारण हुई है. चुनाव ड्यूटी में परसिया बूथ पर लगाये गये थे. वहीं से उनकी तबीयत खराब हुई थी, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version