बिहार : औरंगाबाद में मतदाताअों के बीच शराब वितरण करते मुखिया के 4 समर्थक गिरफ्तार

अौरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिलेमें नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोल के ग्राम सोनवर्षा मे मतदाताअों के बीच शराब वितरण करते वर्तमान मुखिया उमाकांत सिह उर्फ टिंकु के चार समर्थकों को प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष साह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की मुखिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 6:04 PM

अौरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिलेमें नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोल के ग्राम सोनवर्षा मे मतदाताअों के बीच शराब वितरण करते वर्तमान मुखिया उमाकांत सिह उर्फ टिंकु के चार समर्थकों को प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष साह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रभारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की मुखिया के समर्थकों के द्वारा सोनवर्षा गांव में मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब का वितरण किया जा रहा है. छापेमारी के क्रम में चार मोटरसाइकिल सहित बीस पाउच एवं एकविदेशी शराब का बोतल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार लोगों में जयनगरा निवासी देव कुमार सिह, सोनवर्षा निवासी यमुना सिंह, बारा निवासी नितेश कुमार सिंह, रामनगर निवासी राहुल सिंह शामिल है. जिन पर बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम- 2016 के तहत कांड संख्या 72/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version