नक्सली हमला : औरंगाबाद में मुखिया प्रत्याशी को एके-47 से मारीं गोलियां, मौत
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के नक्सलग्रस्त देव प्रखंड के सिंघवा बाजार में शनिवार को नक्सलियों ने निवर्तमान उपप्रमुख व पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह को एके-47 से गोली मार हत्या कर दी. नक्सलियाें ने उस समय हमला किया, जब मनोज सिंह समर्थकों के साथ 30 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के नक्सलग्रस्त देव प्रखंड के सिंघवा बाजार में शनिवार को नक्सलियों ने निवर्तमान उपप्रमुख व पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह को एके-47 से गोली मार हत्या कर दी. नक्सलियाें ने उस समय हमला किया, जब मनोज सिंह समर्थकों के साथ 30 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिंघवा बाजार पहुंचे.
तीन बाइकों पर सवार नौ नक्सलियों ने उन्हें 12 गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व खाेखे बरामद किये हैं. एसपी बाबू राम और देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की. एसपी बाबूराम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह नक्सली हमला है.
यह घटना चुनाव को लेकर हुई है. घटना के बाद सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों को जंगल के आसपास के इलाकों में रवाना कर दिया गया है. जल्द ही हत्या में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी होगी. घटनास्स्थल पर एसपी व अन्य बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप किये हुए हैं.