अव्वल छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
औरंगाबाद (नगर) : शहर के न्यू एरिया स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटर कॉमर्स में बेहतर अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपनी राय भी रखी. संस्थान के डायरेक्टर प्रो अनिल कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के साथ-साथ कड़ी मेहनत के […]
औरंगाबाद (नगर) : शहर के न्यू एरिया स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटर कॉमर्स में बेहतर अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपनी राय भी रखी.
संस्थान के डायरेक्टर प्रो अनिल कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के साथ-साथ कड़ी मेहनत के बदौलत संस्थान ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन की है. अपने माता-पिता के विश्वासों को और मजबूत किया है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जीवन में बेहतर करें, समाज व देश का नाम उंचा रखे.
गुरुजनों का भी प्रयास रहता है कि कभी भी वे जीवन में अच्छी मुकाम हासिल करें. उन्होंने बताया कि संस्थान के कुल 30 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 20 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. संस्थान के छात्र नागेंद्र कुमार को 365 अंक, पीयूष को 351, श्वेता को 318, प्रियंका को 314, शुभम को 302, सुमन को 310 व श्रूति को 314 अंक मिले.
इनके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं को भी अच्छे अंक मिले. इधर, छात्र-छात्राओं ने कहा कि संस्थान से हमलोगों को काफी सहूलियत मिली है. परीक्षा से चार माह पहले जो स्पेशल क्लास करायी गयी थी आज उसी का परिणाम रहा कि अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं. इस संस्थान की पहचान अन्य संस्थानों से अलग है. यहां कैरियर काउंसिलिंग के अलावा भी अलग तरीके से पढ़ाई करायी जाती है. विषय के अलावा भी कई अन्य जानकारियां शिक्षक से मिलती हैं.