Advertisement
वैशाखी के सहारे चल रही सरकार : डॉ प्रेम
औरंगाबाद (नगर) : बिहार में अपहरण, हत्या, लूट, डकैती का दौर शुरू हो गया है. यहां तक कि खुलेआम चिकित्सकों से रंगदारी की मांग की जा रही है. औरंगाबाद में पिछले 15 दिनों में पांच व्यक्तियों को अपराधियों ने हत्या कर दी और पुलिस घटना में शामिल सभी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार करने में […]
औरंगाबाद (नगर) : बिहार में अपहरण, हत्या, लूट, डकैती का दौर शुरू हो गया है. यहां तक कि खुलेआम चिकित्सकों से रंगदारी की मांग की जा रही है. औरंगाबाद में पिछले 15 दिनों में पांच व्यक्तियों को अपराधियों ने हत्या कर दी और पुलिस घटना में शामिल सभी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है.
उक्त बातें मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दानी बिगहा स्थित परिसदन में कहीं. डाॅ कुमार ने आगे कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ चला है. अब अपराधी अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं. पूरा बिहार जल रहा है और बिहार के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में सैर कर रहे हैं. छह माह के कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की जाने चली गयी. दर्जनों लूट की घटना घटी, बलात्कार की घटना तो आम हो गयी है.
यहां तक कि सरकार के 14 जन प्रतिनिधि आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं, क्योंकि इन्हेंसरकार का संरक्षण प्राप्त है. गया में जिस तरीके से छात्र की हत्या की गयी उसमें सरकार का संरक्षण प्राप्त था. सरकार इस घटना को दबाने में लगी थी. लेकिन, इसके विरोध में आम लोग सड़क पर आ गये, इसी के कारण जदयू के एमएलसी पुत्र, पति व एमएलसी को जेल जाना पडा. यही नहीं अब पत्रकार की भी हत्या शुरू हो गयी है. सिवान में जिस तरीके से हिंदुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या हुई है वह काफी निंदनीय घटना है. इस घटना में शामिल अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. लालू यादव के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो घटनाएं हुई थी वह घटना फिर से बिहार में शुरू हो गयी है.
हर रोज अपराध की घटनाएं घट रही है, जो हालात उत्पन्न हुए हैं उससे लोग पलायन करने लगे हैं. औरंगाबाद के देव में जिस तरीके से देव प्रखंड के उपप्रमुख व पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह की हत्या एके 47 हथियार से की गयी वह पूरे बिहार को हिला कर रख दिया है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपये व एक नौकरी दिया जाये. नीतीश कुमार जब से लालू यादव से हाथ मिलाये हैं तब से अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. भाजपा का जनाधार बढ़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए काफी राशि दे रहे हैं, लेकिन, सरकार केंद्र की योजना को जमीन पर चालू नहीं होने दे रही है. पटना में गंगा नदी पर रेलवे पुल केंद्र सरकार द्वारा चालू कर दी गयी. लेकिन, बिहार सरकार सड़क नहीं बना सकी है. 17 करोड लोगों का खाता पूरे देश में खोला गया है. साढ़े तीन करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
2019 तक हर घर में शौचालय हो इसके लिये केंद्र सरकार बिहार सरकार को राशि मुहैया करायी है. लेकिन, बिहार सरकार कार्य में रुचि नहीं ले रही है. 2017 तक हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृत संकल्पित हैं. महंगाई में कमी हुई है, सिंचाई पर विशेष ध्यान केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. नीतीश कुमार जो पीएम बनने की सपना देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा.
नीतीश कुमार की सरकार खुद वैशाखी पर चल रही है, एक सोनिया के पास है तो दूसरा लालू यादव के पास.
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि यदि मनोज सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों व नक्सलियों की गिरफ्तारी उनके श्राद्ध कार्यक्रम तक नहीं की जाती है, तो देवचट्टी व औरंगाबाद शहर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कराया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, रामरूप सिंह, विनोद कुमार व संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement