ग्रामीण सड़क योजना से बनेंगी जिले की 42 सड़कें

सांसद सुशील सिंह के प्रयास का है परिणाम औरंगाबाद (कार्यालय) : स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से जिले के चार प्रखंड औरंगाबाद, कुटुंबा, मदनपुर व देव प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 42 पथों का निर्माण कराये जायेंगे. सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह ने इन सभी पथों की सूची उपलब्ध करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:50 AM
सांसद सुशील सिंह के प्रयास का है परिणाम
औरंगाबाद (कार्यालय) : स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से जिले के चार प्रखंड औरंगाबाद, कुटुंबा, मदनपुर व देव प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 42 पथों का निर्माण कराये जायेंगे. सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह ने इन सभी पथों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.
सासंद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र भ्रमण कर गांव में जानेवाली सड़कों की सूची बनायी गयी थी. उसी आधार पर इन पथों की स्वीकृति मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि सांसद सदैव प्रयासरत रहे हैं कि जिले के सभी गांव व मुहल्लों में यातायात की सुविधा हो. इन्हें सड़क से जोड़ा जाये. इसी प्रयास का यह नतीजा है.

Next Article

Exit mobile version