मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे नावाडीह

औरंगाबाद : 20 मई को नावाडीह बिगहा निवासी मोहम्मद ताबीश की हत्या कुछ अपराधियों ने गला रेतकर कर दी थी. इसके परिजन से मिलने गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहुंचे. जैसे ही सुशील कुमार मोदी के गाड़ियों का काफिला सोशल क्लब के पीछे रुका, वैसे ही नावाडीह के सैकड़ों लोगों ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:21 AM
औरंगाबाद : 20 मई को नावाडीह बिगहा निवासी मोहम्मद ताबीश की हत्या कुछ अपराधियों ने गला रेतकर कर दी थी. इसके परिजन से मिलने गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहुंचे. जैसे ही सुशील कुमार मोदी के गाड़ियों का काफिला सोशल क्लब के पीछे रुका, वैसे ही नावाडीह के सैकड़ों लोगों ने उन्हें घेर लिया.
इसके बाद सुशील कुमार मोदी मृतक मोहम्मद ताबीश के पिता मोहम्मद दारुल आलम को ढांढ़स बंधाने उनके घर पहुंचे. सुशील कुमार मोदी ने आंगन में जैसे ही कदम रखा, वैसे ही महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. उन्हें सांत्वना देते हुए श्री मोदी ने कहा कि मैं आपका बच्चा तो वापस नहीं ला सकता, लेकिन मैं कामना करूंगा कि अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिले व इस तरह के अपराध की बली पर फिर से कोई मासूम न चढ़े.
श्री मोदी ने मृतक के पिता मो आलम से कहा कि सरकार की ओर से मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए व हत्यारों को सजा भी. इससे पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील कुमार मोदी ने पत्रकार राजदेव की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि इस सरकार ने अब तक मृतक पत्रकार के परिजनों को मुआवजे की राशि भी नहीं दी है, जो बेहद दुखद है.

Next Article

Exit mobile version