मोबाइल बिगड़ा, तो सनकी पिता ने सात माह के बेटे की ले ली जान
औरंगाबाद (नगर) : बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोलगरिबा गांव में गुरुवार की शाम एक सनकी पिता ने सात माह के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला. इसे एक मोबाइल फोन के बिगड़ जाने से जुड़ा मामला बताया गया है. इस मामले में मृत बच्चे की मां की […]
औरंगाबाद (नगर) : बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोलगरिबा गांव में गुरुवार की शाम एक सनकी पिता ने सात माह के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला. इसे एक मोबाइल फोन के बिगड़ जाने से जुड़ा मामला बताया गया है. इस मामले में मृत बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने अनिल पासवान नामकपिता को पकड़ लिया है.
जानकारी के अनुसार, अनिल पासवान नामक एक व्यक्ति का मोबाइल फोन खराब हो गया था. घर लौट कर उसने परिजनों से फोन के बारे में पूछताछ की, तो घरवालों ने बताया कि उनका छोटा बेटा अनुज कुमार (सात महीना) मोबाइल से खेल रहा था. शायद तभी मोबाइल खराब हो गया होगा. इसी बात पर अनिल पासवान ने पत्नी देवंती देवी की गोद में खेल रहे सात माह के बेटे को छीन लिया और जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद अनिल ने पत्नी व घरवालों को किसी से घटना का जिक्र नहीं करने की धमकी दी. लेकिन, चंद मिनट पहले तक मां की गाेद में हंसते-खेलते बेटे की मौत से मर्माहत पीड़ित देवंती देवी ने मायके वालों को घटना की सूचना दे दी.
इसके बाद शुक्रवार की सुबह कुटुंबा थाने की पुलिस को मामले से अवगत करा दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुभाष राय दल -बल के साथ गोलगरिबा पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. साथ ही, हत्यारे पिता अनिल पासवान को गिरफ्तार भी कर लिया. बच्चे की मां के बयान पर अनिल पासवान के खिलाफ बेटे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.