मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान : एएसपी अभियान

नक्सलियों के विरुद्ध चलाया जा रहा कांबिंग ऑपरेशन औरंगाबाद (नगर) : देव प्रखंड के 16 ग्राम पंचायत के 226 बूथों पर सोमवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नाकेबंदी शुरू कर दी है. शनिवार की देर शाम से ही एएसपी अभियान राजेश भारती के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:38 AM

नक्सलियों के विरुद्ध चलाया जा रहा कांबिंग ऑपरेशन

औरंगाबाद (नगर) : देव प्रखंड के 16 ग्राम पंचायत के 226 बूथों पर सोमवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नाकेबंदी शुरू कर दी है. शनिवार की देर शाम से ही एएसपी अभियान राजेश भारती के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
साथ ही सीआरपीएफ के जवानों ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं, ताकि मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग कर सकें. नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में वोटिंग करने के प्रति उत्सुकता देखी जा रही है.
बताते चलें कि देव प्रखंड में जो चुनाव होने वाला है व अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं और यहां पर शांतिपूर्ण चुनाव करा पाना प्रशासन के लिये एक चुनौती भी है. लेकिन, सारे चुनौतियों को दरकिनार करते हुए कोबरा, सीआरपीएफ , एसटीएफ ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दी है. इससे लगता है कि देव प्रखंड में भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version