एसपी ने संभाली जंगल में कांबिग ऑपरेशन की कमान
औरंगाबाद (नगर) : देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके के जंगलतटीय क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन तो चलाया ही जा रहा है. लेकिन, जंगल में चल रहे कांबिंग ऑपरेशन का कमान बाबू राम ने रविवार से संभाल ली है. रविवार को पूरे दिन देव के पक्का पर बांध गोरेया, सतनाडीह, जगन्नाथ बांध सहित अन्य […]
औरंगाबाद (नगर) : देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके के जंगलतटीय क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन तो चलाया ही जा रहा है. लेकिन, जंगल में चल रहे कांबिंग ऑपरेशन का कमान बाबू राम ने रविवार से संभाल ली है. रविवार को पूरे दिन देव के पक्का पर बांध गोरेया, सतनाडीह, जगन्नाथ बांध सहित अन्य इलाकों में छापेमारी अभियान की गयी. पुलिस अधीक्षक कोबरा के अधिकारी दीपक तिवारी,
नवीस कुमार, देव थाना के दारोगा अविनाश कुमार के साथ पूरे दिन जंगल में नक्सलियों के अड्डों पर खाक छानते रहें. लेकिन, कोई उपलब्धि पुलिस को नहीं मिल सकी है. एसपी बाबू राम ने कहा कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि देव में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न नहीं हो जाये. एसपी ने यह भी कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर जंगल से बाहर नहीं निकलने दिया जायेगा, जो नक्सली समाज के मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं वे आसानी से जुड़ जायें और जो नक्सली पुलिस व ग्रामीणों को विरोध करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.