अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
औरंगाबाद (नगर) : जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व सेवन करनेवालों के विरुद्ध 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, पुलिस को कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई. इसमें जम्होर थाना पुलिस ने परसिया, टीमल बिगहा, माली थाना ने बैरिया, नवीनगर पुलिस ने महुअरी, टंडवा पुलिस ने तेंदुआ, नरारी कला खुर्द पुलिस ने […]
औरंगाबाद (नगर) : जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व सेवन करनेवालों के विरुद्ध 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन, पुलिस को कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई.
इसमें जम्होर थाना पुलिस ने परसिया, टीमल बिगहा, माली थाना ने बैरिया, नवीनगर पुलिस ने महुअरी, टंडवा पुलिस ने तेंदुआ, नरारी कला खुर्द पुलिस ने बाघी, सोहदा, सलैया पुलिस ने जय बिगहा, फेसर थाना पुलिस ने कुरम्हा एवं दाउदनगर थाना पुलिस ने छापेमारी की. एसपी बाबू राम ने बताया कि लगातार थानो द्वारा छापेमारी की जा रही है, ताकि जिले में शराब बंदी पूर्ण रूप से लागू हो सके. इसके अलावे एनपीजीसी के कार्य में बाधा उत्पन्न करनेवाले धनंजय उर्फ भोला यादव निवासी लखपुर को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, शराब पीने के आरोप में नवीनगर पुलिस ने धनजी चौहान निवासी महुअरी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अजमानतीय व दो जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया. इसके अलावे नगर थाना के पुलिस ने अभियान चलाकर नौ बाइकें बिना कागजात के आरोप में जब्त की गयी.