Advertisement
गांव में शव पहुंचते ही पसरा मातमी सन्नाटा
थल सेना में हवलदार के पद पर सिक्किम में थे तैनात बारुण : भारतीय थल सेना के एक सैनिक बालेश्वर सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही मंगलवार को उनके गांव बारुण प्रखंड स्थित पीपरा पंचायत के जानपुर गांव पहुंचा तो शव को देखते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. लोगों को यकीन नहीं […]
थल सेना में हवलदार के पद पर सिक्किम में थे तैनात
बारुण : भारतीय थल सेना के एक सैनिक बालेश्वर सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही मंगलवार को उनके गांव बारुण प्रखंड स्थित पीपरा पंचायत के जानपुर गांव पहुंचा तो शव को देखते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि एक स्वस्थ्य और होनहार लड़के की असमायिक मृत्यु कैसे हो गयी. दरअसल सिक्किम में थल सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत 39 वर्षीय बालेश्वर सिंह की अचानक से तबीयत डयूटी के दौरान ही बिगड़ गयी थी, जिन्होंने अपना इलाज कराते हुए छुट्टी लेकर स्वस्थ होने घर चले आये थे.
लेकिन, जैसे ही बालेश्वर घर पहुंचे, उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. इसके बाद बालेश्वर के परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें गया एमएच आर्मी हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उनके ब्लड में इनफेक्शन पाया गया, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने फौरन कोलकता ले जाने की सलाह उनके परिजनों को दी. उसे 22 मई को कोलकाता के अस्पताल भरती कराया गया. जहां वह स्वस्थ नहीं हो सके और सोमवार की शाम बालेश्वर की मौत हो गयी.
मृतक के भाई जगन्नाथ सिंह ने बताया कि बालेश्वर को स्वस्थ्य करने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को भारतीय सैनिक बालेश्वर सिंह का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ तिरंगा में लपेट कर मंगलवार की सुबह जानपुर गांव पहुंचा. जहां लोगों ने बालेश्वर के पार्थिव शरीर को देख गम में डूब गये.
बताते चलें के बालेश्वर सिंह अपने पीछे दो पुत्र राहुल और ऋषु कुमार व एक पुत्री रेखा कुमारी को छोड़ गये हैं. पत्नी कल्पना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. शव के अंतिम संस्कार के दौरान गया के सुबेदार आरएन सिंह के नेतृत्व में जाट रेजिमेंट के जवानों ने बिगुल बजाया और 21 राउंड गोली फायरिंग सलामी दी. मौके पर बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, उदय सिंह, अनिल टाइगर , अनिल यादव, सतीश सिंह, राम प्रताप सिंह, सुनील सिंह व आलोक कुमार सहित गांव लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement