एक्सीडेंट में मौत पर बवाल

सड़क पर शव रख कर नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच-दो पर पिपरडीह-बहुआरा मोड़ के पास बुधवार की दोपहर एक अज्ञात कार की चपेट में आने से 45 वर्षीय मजदूर सुरेंद्र यादव की मौत हो गयी. वह देव थाना क्षेत्र के नरची गांव का रहने वाला था. इस घटना के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:26 AM
सड़क पर शव रख कर नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच-दो पर पिपरडीह-बहुआरा मोड़ के पास बुधवार की दोपहर एक अज्ञात कार की चपेट में आने से 45 वर्षीय मजदूर सुरेंद्र यादव की मौत हो गयी. वह देव थाना क्षेत्र के नरची गांव का रहने वाला था. इस घटना के विरोध में नरची व आसपास लोगों ने शव के साथ घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया व प्रशासन के विरोधी में नारे लगाये.
सड़क जाम की सूचना पाकर औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर व बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. जाम स्थल पर ही मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये के चेक विधायक व बीडीओ द्वारा दिया गया.
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र औरंगाबाद शहर से एक वक्त की मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी पिपरडीह-बहुआरा मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version