सरकारी बीएड कॉलेजों में इस साल से एमएड की पढ़ाई

पटना : राज्य के सरकारी बीएड कॉलेजों में एमएड की पढ़ाई शुरू की जायेगी. राज्य में अभी सरकारी छह बीएड कॉलेज हैं. 2016-18 के सत्र से अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की, मुजफ्फरपुर और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, सहरसा में इसकी शुरुआत की जा रही है. अन्य चार सरकारी बीएड कॉलेजों (समस्तीपुर, भागलपुर, छपरा और गया) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:35 AM
पटना : राज्य के सरकारी बीएड कॉलेजों में एमएड की पढ़ाई शुरू की जायेगी. राज्य में अभी सरकारी छह बीएड कॉलेज हैं. 2016-18 के सत्र से अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की, मुजफ्फरपुर और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, सहरसा में इसकी शुरुआत की जा रही है. अन्य चार सरकारी बीएड कॉलेजों (समस्तीपुर, भागलपुर, छपरा और गया) में अगले शैक्षणिक सत्र (2017-19) से एमएड की पढ़ाई शुरू होगी. तुर्की और सहरसा के कॉलेजों में 50-50 सीटों पर नामांकन हो सकेगा, क्योंकि एनसीटीइ ने इतनी सीटों की ही अनुमति दी है. एमएड के लिए अभी फीस का निर्धारण नहीं किया गया है. एमएड में संबंधित कॉलेजों के वरीय शिक्षक ही ट्रेनिंग देंगे.

Next Article

Exit mobile version