प्रसव से पहले महिला की मौत सदर अस्पताल में हंगामा

गर्भ में बच्चा भी मरा फूटा गुस्सा औरंगाबाद (ग्रामीण) : सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, बीच-बचाव के बाद मामला कुछ ही देर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:00 AM
गर्भ में बच्चा भी मरा फूटा गुस्सा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, बीच-बचाव के बाद मामला कुछ ही देर में शांत हो गया. लेकिन, व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गयी. जानकारी के अनुसार, बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के सहेंद्र पासवान अपनी पत्नी मनमतिया देवी (32 वर्ष) को प्रसव कराने के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल लाया था.
प्रसव के पूर्व ही अधिक पीड़ा होने के कारण उसकी मौत हो गयी. सहेंद्र ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को लेकर प्रसव गृह आये थे, तो महिला चिकित्साकर्मियों ने खुशी के साथ मिठाई खिलाने को कहा. मिठाई लाने के दौरान ही पता चला कि पत्नी की मौत हो गयी. उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी. इसी बीच परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी ऐसी बात से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version