को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने रहेंगे संजय
हाइकोर्ट की डबल बैंच ने सुनाया फैसला औरंगाबाद (नगर) : को-ऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष संजय यादव को हाइकोर्ट की डबल बेच ने राहत देते हुए अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला सुनाया है. गुरुवार को को-ऑपरेटिव बैंक में प्रेसवार्ता कर संजय ने बताया कि यह सच्चाई की जीत हुई है. राजनीतिक साजिश के तहत […]
हाइकोर्ट की डबल बैंच ने सुनाया फैसला
औरंगाबाद (नगर) : को-ऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष संजय यादव को हाइकोर्ट की डबल बेच ने राहत देते हुए अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला सुनाया है. गुरुवार को को-ऑपरेटिव बैंक में प्रेसवार्ता कर संजय ने बताया कि यह सच्चाई की जीत हुई है. राजनीतिक साजिश के तहत कुछ लोगों ने मुझे अध्यक्ष पद से हटाने की साजिश रची थी.
पर, हमें कोर्ट पर पूरा भारोसा था व अंतत: हमारे पक्ष में ही फैसला आया. 30 मई को हाइकोर्ट के डबल बेंच के न्यायाधीश नवनीत प्रसाद सिंह ने निर्वाचन को वैध करार दिया है. इधर, पुन: अध्यक्ष बनने पर संजय यादव को बैंककर्मियों व पैक्स अध्यक्षों ने माला पहनाकर स्वागत किया व उन्हें बधाई दी. अध्यक्ष संजय ने कहा कि यह सहकारिता की जीत है. ईमानदारी से कार्य करने वालों को हर जगह सफलता मिलती है.
गौरतलब है कि संजय के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर एक पैक्स अध्यक्ष ने हाइकोर्ट में मामला दायर किया था. इस पर कोर्ट ने संजय यादव को निर्वाचन अवैध करार दिया था. लेकिन, उस फैसले के विरुद्ध संजय ने डबल बेंच में अपील की थी, जहां से इनके पक्ष में फैसला आया. इस मौके पर महेंद्र सिंह, श्रीनिवास शर्मा, संजय शर्मा, उपेंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, गणेश शंकर विद्यार्थी, नागेंद्र, रामबचन व सुनील आदि मौजूद थे.