भाजपा जनता से ले रही हार का बदला : मंत्री

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर योजनाओं के रुपये कटौती का लगाया आरोप औरंगाबाद सदर : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को शहर के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता के दौरान सरकार के गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:33 AM
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर योजनाओं के रुपये कटौती का लगाया आरोप
औरंगाबाद सदर : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को शहर के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता के दौरान सरकार के गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की जनता के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है. गरीबों को उपेक्षित रखा जा रहा है. केंद्र प्रायोजित कई योजनाओं में की राशि में प्रतिदिन कटौती की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय व इंदिरा आवास योजना इसकी एक मिसाल है.
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार शौचालय निर्माण के लिए राज्य को अच्छी राशि उपलब्ध कराता था. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस राशि में कटौती कर अब राज्य को 60 प्रतिशत ही राशि उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के हाथ में पहले शौचालय निर्माण की पूर्ण जवाबदेही नहीं थी. लेकिन, अब इसकी पूर्ण जवाबदेही ग्रामीण विकास विभाग के ऊपर हो गयी है. इस वित्त वर्ष में 21 लाख शौचालय का ससमय निर्माण कर लक्ष्य को पूरा करना सरकार का निश्चय है. राज्य सरकार अपने सात निश्चयों को पूरा करने में लगी है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास की राशि में कटौती किये जाने पर कहा कि बिहार में चुनाव हारने के बाद भाजपा अपना बदला राज्य की गरीब जनता से उनके हक की राशि कटौती कर ले रही है.
मंत्री श्रवण कुमार ने महिला सशक्तिकरण संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले से काफी खुश है. उन्होंने झारखंड राज्य में शराबबंदी पर महिलाओं द्वारा लगातार आवाज उठाये जाने की बात बताते हुए कहा कि ये बिहार का ही देन है कि झारखंड की महिलाएं अब सशक्त होकर शराबबंदी के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब तो बंद हो गयी, लेकिन झारखंड सरकार बिहार में शराब कैसे पहुंचे, इस कार्य में लगी हुई है. भाजपा की सरकार जिन-जिन राज्यों में है, वहां शराबबंदी क्यों नहीं हो रही.
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षाफल में की गयी व्यापक धांधली की जांच सरकार गंभीरता से करा रही है, जो दोषी पाये जायेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा टॉपर परीक्षार्थियों की फिर से परीक्षा ली जा रही है. जो परिणाम आयेंगे, उसे सबके सामने रखा जायेगा. प्रेसवार्ता में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सिंह, जहिर अहसन आजाद, अतहर हुसैन उर्फ मंटू, सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version