17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने ग्रामीण को एके 47 से मारी गोलियां, मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मदनपुर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने बुधवार की रात अवधेश सिंह भोक्ता नामक एक ग्रामीण को गोलियों से छलनी कर दिया. गुरुवार की सुबह अवधेश का शव दलेल बिगहा नहर के पास से पुलिस ने बरामद किया. शव के समीप से चार नक्सली पोस्टर व कारतूस […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मदनपुर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने बुधवार की रात अवधेश सिंह भोक्ता नामक एक ग्रामीण को गोलियों से छलनी कर दिया. गुरुवार की सुबह अवधेश का शव दलेल बिगहा नहर के पास से पुलिस ने बरामद किया. शव के समीप से चार नक्सली पोस्टर व कारतूस के सात खोखे भी बरामद हुए हैं, जो एके 47 के हैं.

नक्सलियों का आरोप है कि वह पुलिस की मुखबिरी करता था.
वहीं, मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शीर्ष नक्सली नवल जी व प्रसाद जी घर पर आते थे और कई बार यौनशोषण किया. विरोध करने पर पति की हत्या कर दी. उधर, भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की मध्य जोनल कमेटी के प्रवक्ता परमजीत ने यौनशोषण के आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया.
उन्होंने कहा कि अवधेश सिंह भोक्ता पुलिस का पुराना दलाल था. उसकी पत्नी ने झूठा आरोप लगाया है. इधर, एसपी ने बताया कि अपनी हवस मिटाने के लिए नक्सलियों ने अवधेश सिंह भोक्ता की हत्या की है. किसी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
एयूआर10-घटनास्थल पर छानबीन करते एसपी बाबूराम.
पुलिस का मुखबिर बता मारी गोली, नक्सली पोस्टर व सात खोखे बरामद
नक्सली करते थे यौनशोषण, विरोध किया, तो पति को मार डाला : पत्नी
यौनशोषण का आरोप मनगढ़ंत पुलिस की दलाली कारण : संगठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें