देव में खराब बिजली को ठीक करने में मिस्त्री की मौत
कांट्रैक्ट पर करता था काम देव : खराब बिजली तार को ठीक करने के दौरान विजेंद्र राम नामक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. जिस वक्त वह बिजली के खंभे पर चढ़ कर खराब तार को बदल रहा था, उसी वक्त बिजली आ गयी. करेंट लगने के कारण वह पोल से गिर गया. सामुदायिक स्वास्थ्य […]
कांट्रैक्ट पर करता था काम
देव : खराब बिजली तार को ठीक करने के दौरान विजेंद्र राम नामक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. जिस वक्त वह बिजली के खंभे पर चढ़ कर खराब तार को बदल रहा था, उसी वक्त बिजली आ गयी. करेंट लगने के कारण वह पोल से गिर गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देव ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह देव थाना क्षेत्र के बिजहर गांव का रहने वाला था. भवानीपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम खराब तार की मरम्मत कर रहा था.
इधर जैसे ही अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया, वैसे ही परिजनों की चीत्कार अस्पताल परिसर में गूंज उठा. सूचना पाकर औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बिजली विभाग के जेइ मनोज कुमार ने बताया कि विजेंद्र कांट्रैक्ट पर काम करता था. फिलहाल, 10 हजार रुपये सहायता राशि उसके परिजनों को दी गयी है. अन्य सहायता पर भी विभाग के पदाधिकारी विचार करेंगे.