11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद-दाउदनगर स्थिति अस्पष्ट, जोड़-तोड़ जारी

सियासत. जिला पर्षद अध्यक्ष को लेकर सरगरमी तेज 28 जिला पार्षदों में एक ही जाति के नौ प्रत्याशी जीते औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद अब जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है़ इस होड़ में शामिल संभावित जनप्रतिनिधि पार्षदों को अपने पक्ष में करने […]

सियासत. जिला पर्षद अध्यक्ष को लेकर सरगरमी तेज

28 जिला पार्षदों में एक ही जाति के नौ
प्रत्याशी जीते
औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद अब जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है़ इस होड़ में शामिल संभावित जनप्रतिनिधि पार्षदों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन, पार्षदों की चुप्पी से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. अभी तक अध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की पत्नी शीला देवी व ठेकेदार कृष्णा सिंह की पत्नी गीता देवी के नाम सामने आ रहे हैं.
लेकिन, ओबरा से दूसरी बार निर्वाचित हुईं नीलू देवी भी अध्यक्ष पद के लिए दौड़ लगी है़ देखना यह होगा की इनमें से कौन जिप अध्यक्ष बनती हैं या फिर अन्य कोई . यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. हालांकि, इस बार जिला पर्षद में एक ही जाति के सबसे ज्यादा लोग निर्वाचित होकर आये हैं. इस जाति का बहुमत किस ओर जाता है, उसी के बाद ही पता चल सकेगा़ यदि 28 जिला पार्षदों के आंकड़ों पर नजर डाली जाये, तो यादव से नौ, राजपूत से चार, मुसलिम, भूमिहार, भुइंया व पासवान से दो-दो, रविदास, मेहता, बढ़ई, चंद्रवंशी, लोहार व वैश्य समाज से एक-एक पार्षद चुनाव जीत कर आये हैं. इसमें से कौन जाति व समाज के जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनते हैं, यह आने वाले दिनों में पता चल सकेगा. वैसे सूत्रों की मानें, तो एक वोट के लिए सात से आठ लाख रुपये तक बोली लगायी जा रही है.
रफीगंज : मतगणना समाप्त होते ही रफीगंज में प्रखंड प्रमुख की दावेदारी शुरू हो गयी है. मनोरमा देवी, रायता खातून सहित छह पंचायत समिति सदस्य प्रमुख की दावेदारी की होड़ में लगे हैं. वहीं, उप प्रमुख के दौर में मोहम्मद अब्दुल हफीज भी शामिल हैं. रफीगंज प्रखंड में प्रखंड प्रमुख का सीट महिला व उपप्रमुख का सीट जेनरल है. दावेदारी कर रहे पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सहयोगियों को लुभाने की कवायद तेज कर दी गयी है. मनोरमा देवी के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा बतायी जा रही है. इनका कहना है कि हमारी मजबूत दावेदारी है. हमारे पक्ष में अब तक सबसे ज्यादा सदस्य है. प्रमुख कौन बनेगा यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन दावेदारों के द्वारा जम कर कसरत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें