कल से होगा वार्डों में नाली-गली व पेयजल पहुंचाने के लिए सर्वे जल्द

नवीनगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नगर पंचायत में सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि नगर पंचायत नवीनगर के सभी वार्डों में सात निश्चयों में तीन योजना के लिए सर्वे किये जा रहे हैं, जिनमें हर घर पक्की नाली गली, हर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:37 AM
नवीनगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नगर पंचायत में सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि नगर पंचायत नवीनगर के सभी वार्डों में सात निश्चयों में तीन योजना के लिए सर्वे किये जा रहे हैं, जिनमें हर घर पक्की नाली गली, हर घर नल का पानी व हर घर में शौचालय हैं.
इसके लिए सर्वेक्षण 15 से 21 जून तक सात दिनों में पूरा कर लेना है. उन्होंने कहा कि यह काम पूरे बिहार के सभी नगर निकाय में एक साथ अभियान के तौर पर तय समयसीमा के अंदर पूरा किया जाना है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सर्वेयर व सुपरवाइजर को दे दिया गया है.
सर्वेक्षण में नगर पंचायत के सभी 14 वार्ड में सड़क, गली, नाली, पेयजल आपूर्ति व शौचालय का समग्र सर्वेक्षण किया जाना है. वहीं, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इसके लिए सारे प्रपत्र की छपाई करा ली गयी है व सामग्री का वितरण किया जा रहा है. नक्शा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस कार्य में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version