17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशन में मृतक भी कर रहा काम

ड्यूटी चाट में शाम छह से सूबह 10 बजे तक विजेंद्र की लगी है ड्यूटी एक सप्ताह पहले बिजली की चपेट में आ जाने से हो चुकी है मौत औरंगाबाद (ग्रामीण) : पावर सब स्टेशन देव अपनी कारगुजारियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. कभी कर्मचारियों की लापरवाही, तो कभी बदइंतजामी को लेकर. अभी […]

ड्यूटी चाट में शाम छह से सूबह 10 बजे तक विजेंद्र की लगी है ड्यूटी
एक सप्ताह पहले बिजली की चपेट में आ जाने से हो चुकी है मौत
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पावर सब स्टेशन देव अपनी कारगुजारियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. कभी कर्मचारियों की लापरवाही, तो कभी बदइंतजामी को लेकर. अभी एक अलग कार्यों से चर्चा में है. एक सप्ताह पूर्व विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मारे गये कर्मचारी विजेंद्र कुमार आज भी इस पावर सब स्टेशन में शाम में ड्यूटी पर कार्यरत है.
पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों के ड्यूटी चाट के क्रम संख्या तीन में विजेंद्र राम की कार्य अवधि शाम पांच बजे से 10 बजे सुबह तक दर्शायी गयी है. इससे स्पष्ट होता है कि या तो विभाग के पदाधिकारियों को विजेंद्र की मरने की सूचना नहीं है या फिर इनकी लापरवाही ड्यूटी चाट में प्रदर्शित की गयी हो.
बात जो हो, बिजली विभाग के पावर सब स्टेशन में जिंदा के साथ-साथ मृत कर्मचारी भी अपनी नौकरी कर रहे हैं. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व विजेंद्र राम बिजली सप्लाइ बंद होने के बाद कई दिनों से खराब पड़े विद्युत तार को ठीक कर रहा था, उसी वक्त अचानक बिजली की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
इधर, इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ के मोबाइल नंबर 7763814299 पर बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि विजेंद्र राम फिल्ड स्टाप था. ड्यूटी चाट पहले का होगा, जिसे हटाया नहीं जा सका होगा. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ड्यूटी चाट को बदल दिया जायेगा. इसमें किसी की कोई लापरवाही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें