Bihar : औरंगाबाद में नक्सलियों का CRPF की कोबरा टीम पर हमला, एक जवान शहीद

औरंगाबाद / पटना : बिहार में औरंगाबाद जिले के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किये गये एक आईईडी विस्फोट में आज सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के गंजोई पहाड़ इलाके में दोपहर के करीब उस समय हुई जब सीआरपीएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 1:38 PM

औरंगाबाद / पटना : बिहार में औरंगाबाद जिले के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किये गये एक आईईडी विस्फोट में आज सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के गंजोई पहाड़ इलाके में दोपहर के करीब उस समय हुई जब सीआरपीएफ के प्रतिष्ठित 205 वीं कोबरा इकाई के कमांडोज एक नक्सल विरोधी अभियान पर थे.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई जिसके बाद माओवादी दस्ता फरार हो गया. उन्होंने बताया कि कमांडोज बटालियन फॉर रिजोल्यूशन ऐक्शन :कोबरा: के एक जवान की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. शहीद कमांडो की पहचान ए. डेके के रूप में की गयी है जबकि घायल की पहचान ए. के. यादव और के. ककोटी के रूप में की गयी है.

उन्होंने बताया कि घायलों को गया के अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से पटना लाया गया है. वहीं शहीद जवान का शव असम भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version