चौधरी मुहल्ले में बिजली के तार व पोल लगाने की मांग
मदनपुर : खिरियावां गांव के चौधरी मुहल्ले में लकड़ी के खंभे के सहारे बिजली का तार ले जाया गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. शनिवार की शाम में बिजली का तार गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा. फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. शायद, […]
मदनपुर : खिरियावां गांव के चौधरी मुहल्ले में लकड़ी के खंभे के सहारे बिजली का तार ले जाया गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. शनिवार की शाम में बिजली का तार गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा. फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
शायद, बड़ी घटना के बाद ही विभाग की नींद खुले. गांधी युवा क्लब के सचिव उदय कुमार शिकारी ने बताया कि हमेशा तार व खंभे गिरते रहते हैं. इसे समय रहते नहीं बदला गया, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से तार व पोल बदलने की मांग की है.