पटना / औरंगाबाद : सरकारी मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 150 बच्चों के बीमार होने की खबर प्रकाश में आयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरंगाबाद के नवीनगर के घिरसिंडि गांव में स्थित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद विद्यालय के 150 बच्चे बीमार हो गये. बीमार बच्चों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के मुताबिक बच्चों के खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी और सिर में चक्कर के साथ तेज सिरदर्द की शिकायत होने लगी. हालांकि स्कूल के दो सौ बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया लेकिन उनमें से 40 बच्चों की स्थिति गंभीर हो गयी.
सूचना मिलने के बाद बीमार बच्चों को नवीनगर के सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी स्कूल पहुंचे. उन्होंने मिड डे मील में परोसे गये भोजन का नमूना लिया और कहा कि इसे जांच के लिये फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद से अभिभावकों में काफी आक्रोश है.