जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ
शंकर, सविता, कुसुम व पूनम उपसरपंचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]
शंकर, सविता, कुसुम व पूनम उपसरपंच
अंबा : प्रखंड के पांच पंचायतों में दूसरे दिन सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. सबिता देवी घेउरा पंचायत से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुई. उक्त पंचायत में राजेश्वर मेहता भी नामांकन किये थे, पर प्रस्तावक नहीं होने के कारण उनका नामांकन पत्र रद कर दिया गया. इसके बाद सविता निर्विरोध निर्वाचित हुईं. बैरांव पंचायत में शंकर राम आठ मत प्राप्त कर उप सरपंच निर्वाचित हुए. रामसिंहासन तिवारी को मात्र चार मत मिले. दो मत पत्र रद पाया गया.
अंबा पंचायत में नंद किशोर राम उप सरपंच निर्वाचित हुए, उन्हें आठ मत मिले. दूसरे स्थान पर रही पुष्पा देवी को सात मिले. दधपा पंचायत में कुसुम देवी एक मत से उप सरपंच निर्वाचित हुई. कुल 13 मतों में कुसुम देवी को सात मत, करुणा कुंवर को छह मत मिले. तेलहारा पंचायत में उपसरपंच के लिए चार प्रत्याशी नामांकन किये, जिसमें पूनम देवी 10 वोट पाकर उप सरपंच निर्वाचित हुई. विजय महतो तीन मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
सुमित्रा देवी एक मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. उप सरपंच के प्रत्याशी वसिया देवी को एक भी मत नहीं मिला. पता चला कि वसिया देवी वोटिंग के क्रम में स्वयं भी वोट नहीं डाल सकी. उसका मत पत्र हस्ताक्षर युक्त निकला जिसे रद्द कर दिया गया. विदित हो कि डुमरा पंचायत में 25 प्रतिशत से अधिक पंच सदस्यों के पद रिक्त रहने के कारण उपसरपंच का चुनाव नहीं कराया जा सका. संबंधित पंचायत के उपसरपंच ने नवनिर्वाचित उप सरपंच के पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.